*√
भीमताल
शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत विकास भवन में समस्त बीएमएम,
आईपीआरपी तथा बुक कीपर्स की बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त विकास खंडों से BMM , IPRP तथा 30 बुक कीपर्स उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता सहायक परियोजना निदेशक DRDA द्वारा की गई।
बैठक में एपीडी द्वारा SHG ,VO तथा CLF के अभिलेखों तथा कार्यवृत्त के मुख्य बिंदुओ की जानकारी दी गई। समस्त विकास खंडों के क्लस्टरों पर चर्चा की गई।
बैठक में लखपति दीदी बनाने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जनपद में कुल 42 CLF हैं,प्रत्येक CLF से 5 सफलता की कहानी प्रेषित करने के निर्देश दिए गए तथा CLF स्तर पर आजीविका गतिविधियों का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में CLF के समस्त अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में CLF कार्यालय हेतु फर्नीचर आदि नियमानुसार क्रय करने के निर्देश दिए गए। CIF fund का नियमानुसार उपयोग करने के निर्देश दिए गए। आजीविका हेतु सीसीएल लोन शतप्रतिशत प्रयोग करने तथा आउटस्टैंडिंग अमाउंट का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में NPA accounts को शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए गए। VGF , VRF आदि फंड के उपयोग पर चर्चा की गई। इस दौरान लखपति दीदी नववर्ष कैलेंडर का वितरण किया गया तथा योजना अंतर्गत ऑनलाइन डेटा एंट्री कार्य करने हेतु 30 बुक कीपर्स के टैबलेट विकास खंडों को वितरित किया गया, जिसे ब्लॉक के माध्यम से बुक कीपर्स को वितरित किया जाएगा।
बैठक में जिला थीमेटिक एक्सपर्ट, RFC उपासक, समस्त ब्लॉक के BMM, IPRP तथा 30 बुक कीपर्स उपस्थित रहे।

