लालकुआं के दीपक पाठक बने लोको पायलट, रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में सफलता से बढ़ाया जिले का मान

Spread the love

लालकुआं के दीपक पाठक बने लोको पायलट, रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में सफलता से बढ़ाया जिले का मान

लालकुआं निवासी 25 वर्षीय दीपक पाठक ने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर छत्तीसगढ़–बिलासपुर जोन में लोको पायलट पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दीपक ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि मई 2025 में हासिल की।
दीपक पाठक के पिता अशोक पाठक सेंचुरी पेपर मिल में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद दीपक ने कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेरीपड़ाव स्थित एवरग्रीन स्कूल से प्राप्त की, जहां हाई स्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की।
इसके बाद दीपक ने बाजपुर से आईटीआई (इलेक्ट्रिकल ट्रेड) की पढ़ाई पूरी की। तकनीकी शिक्षा के साथ निरंतर अभ्यास और लक्ष्य के प्रति समर्पण ने उन्हें रेलवे जैसी प्रतिष्ठित सेवा तक पहुंचाया। दीपक की एक छोटी बहन भी है, जो वर्तमान में एमएससी की पढ़ाई कर रही है।
अपनी सफलता का श्रेय दीपक ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। दीपक की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व की भावना देखी जा रही है।
दीपक पाठक की उपलब्धि पर स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनकी सफलता आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *