पेयजल कनेक्शन न मिलने पर डीएम नाराज, एक सप्ताह में समाधान के निर्देश

Spread the love

पेयजल कनेक्शन न मिलने पर डीएम नाराज, एक सप्ताह में समाधान के निर्देश
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन नैनीताल की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक कालाढुंगी बंशीधर भगत एवं विधायक लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट ने भी प्रतिभाग किया।
बैठक का संचालन करते हुए नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन नैनीताल विशाल सक्सेना ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 152 कार्य बजट उपलब्ध न होने के कारण अभी तक अपूर्ण हैं। उन्होंने अवगत कराया कि ग्रामीण पाइपलाइन पेयजल योजनाओं की एकल एवं बहुल ग्रामीण योजनाओं की आईडी शीघ्र बनाई जानी है, जिसके लिए राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन देहरादून एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन नैनीताल द्वारा तिथियां निर्धारित की गई हैं।
बैठक में वन प्रकरणों से जुड़े मुद्दों पर देवला तल्ला पजाया एवं देवला मल्ला पजाया तथा बागजाला पेयजल योजना की स्थिति की जानकारी ली गई। इसके साथ ही योजना के अंतर्गत खुदी सड़कों के संबंध में शीघ्र बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विधायक लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट ने ग्रामीण सड़कों पर डामरीकरण कार्य अधूरा होने का मुद्दा उठाया। इस पर नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बजट के अभाव में लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण कार्य नहीं कराया जा रहा है तथा बजट उपलब्ध होते ही अवशेष कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।
वहीं विधायक कालाढुंगी बंशीधर भगत ने सदन को अवगत कराया कि कई क्षेत्रों में पेयजल योजनाएं संचालित होने के बावजूद उपभोक्ताओं को पूर्ण जल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। हल्द्वानी विकास खंड के देवलचौड़, हरिपुर नायक, ईसानगर, पनियाली, भीमताल के रसोल, खेरोला पांडे, गंगरेटी, ओखलकांडा के आम, हरीशताल, चमोली गंजा, साल, मठेला, रामगढ़ के बसगांव तथा धारी क्षेत्र के बबियाड़, च्यूरीगार और दुधली सहित अन्य गांवों में जल संयोजन न दिए जाने की शिकायतें सामने आईं।
इस पर जिलाधिकारी ने भारी रोष व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ बिछाई गई पाइपलाइनों का सफल संचालन और आमजन तक पेयजल पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल विभाग तत्काल एक ठोस कार्ययोजना तैयार करे और पेयजल विहीन परिवारों को शीघ्र पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में समयबद्ध तरीके से पेयजल कनेक्शन दिए जाएं।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर खोदी गई सभी सड़कों पर डामरीकरण एवं निस्तारण के संबंध में पुनः बैठक कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *