*कनाडा जाने का सपना बना ठगी का जाल, स्टडी वीजा के नाम पर 29.5 लाख हड़पे*
रुद्रपुर। विदेश में पढ़ाई का सपना दिखाकर दिनेशपुर निवासी से 29.5 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि उत्तर प्रदेश के एक एजेंट दंपति ने कनाडा स्टडी वीजा दिलाने का भरोसा दिलाया, लेकिन फर्जी दस्तावेज थमाकर परिवार को भारी आर्थिक और मानसिक नुकसान झेलने पर मजबूर कर दिया।
दिनेशपुर थाना क्षेत्र के नेताजी नगर निवासी रणधीर सिंह के अनुसार 1 अप्रैल 2024 को उनकी मुलाकात रुद्रपुर स्थित कार्यालय में बिलासपुर (रामपुर) निवासी एजेंट गुरबाज सिंह गिल और उसकी पत्नी मनदीप कौर से हुई। एजेंटों ने भतीजे को कनाडा भेजने की पूरी प्रक्रिया सफल कराने का दावा किया। भरोसे में लेकर पहले तीन लाख रुपये नकद और बाद में अलग-अलग खातों में 23 लाख रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर कराई गई।
12 जनवरी 2025 को भतीजा कनाडा पहुंचा, लेकिन वहां जांच के दौरान उसके वीजा और दस्तावेज फर्जी पाए गए। अधिकारियों ने जुर्माना लगाकर उसे तत्काल भारत वापस भेज दिया। इस पूरे घटनाक्रम में हवाई टिकट और अन्य खर्चों पर करीब तीन लाख रुपये का अतिरिक्त भार भी पीड़ित परिवार पर पड़ा।
पीड़ित का आरोप है कि जब ठगी की रकम वापस मांगी गई तो एजेंट दंपति ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई न होने पर रणधीर सिंह ने न्या यालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

