SSP के सख्त रुख से चोरी के दो बड़े मामलों का खुलासा-30 लाख के सोने के जेवरात व 12 लाख नगद बरामद, शातिर चोर गिरफ्तार, सांसी गैंग की साजिश नाकाम

Spread the love

SSP के सख्त कार्रवाई से चोरी के दो बड़े मामलों का खुलासा-30 लाख के सोने के जेवरात व 12 लाख नगद बरामद, शातिर चोर गिरफ्तार, सांसी गैंग की साजिश नाकाम

रामनगर 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देशों और सटीक रणनीति के चलते रामनगर क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है। पुलिस ने एक मामले में शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात व सोने के बिस्किट बरामद किए हैं, जबकि दूसरे मामले में विवाह समारोह के दौरान चोरी गए 12 लाख रुपये नकद व बहुमूल्य आभूषण बरामद कर लिए गए हैं।

मामला–1 : बंद घर को बनाया निशाना, शातिर चोर दबोचा

दिनांक 15 दिसंबर 2025 को थाना रामनगर में श्रीमती सुमन पत्नी नरेंद्र, निवासी लखनपुर रामनगर ने तहरीर दी कि 8 से 11 दिसंबर के बीच दिल्ली प्रवास के दौरान उनके घर से अज्ञात चोर द्वारा
दो सोने के कड़े, दो चूड़ियाँ व दो सोने के बिस्किट चोरी कर लिए गए।

इस संबंध में थाना रामनगर में FIR संख्या 414/25, धारा 305(ए) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

SSP नैनीताल के निर्देशन में, SP हल्द्वानी मनोज कत्याल, CO रामनगर सुमित पांडे के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
सीसीटीवी फुटेज और सुरागरसी के आधार पर 16 दिसंबर 2025 को चोरपानी क्षेत्र से
नवदीप शर्मा पुत्र अनुज शर्मा, निवासी पीरूमदारा, रामनगर को गिरफ्तार किया गया।
एक विधि विवादित किशोर को भी संरक्षण में लिया गया।

बरामदगी

  • 02 सोने के कड़े
  • 02 सोने की चूड़ियाँ
  • 02 सोने के बिस्किट
    कुल अनुमानित कीमत – ₹30 लाख

बरामद माल की वादिनी द्वारा मौके पर शिनाख्त की गई।

मामला–2 : शादी समारोह में ‘बिन बुलाए मेहमान’, सांसी गैंग की करतूत

दिनांक 3 नवंबर 2025 को टियारा रिसोर्ट, रामनगर में आयोजित विवाह समारोह के दौरान एक बैग चोरी हो गया, जिसमें सोने के जेवरात, 12 लाख रुपये नकद व मोबाइल फोन था।
इस संबंध में FIR संख्या 400/25, धारा 303(2) BNS दर्ज की गई।

जांच में बड़ा खुलासा

जांच के दौरान CCTV फुटेज और रिसोर्ट स्टाफ से पूछताछ में मध्यप्रदेश के कुख्यात सांसी गैंग से जुड़े दो संदिग्धों की पहचान हुई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में दबिश दी, जहां आरोपी
कुणाल पुत्र जितेन्द्र एवं अभिवन पुत्र विकास चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे।
पुलिस को देखकर आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए, हालांकि चोरी का माल मौके से बरामद कर लिया गया।

बरामदगी

  • ₹12 लाख नकद
  • 01 सोने की अंगूठी
  • 01 जोड़ी सोने की बालियां

आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।

सांसी गैंग का तरीका

यह गिरोह देश के कई राज्यों में सक्रिय है, जो बड़े होटल व रिसोर्ट में विवाह समारोहों के दौरान मेहमान बनकर प्रवेश करता है और मौका मिलते ही नकदी व आभूषण चोरी कर फरार हो जाता है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

दोनों मामलों में रामनगर पुलिस, SOG एवं CCTV टीम की सतर्कता और तेज कार्रवाई से न सिर्फ बड़ी चोरी का खुलासा हुआ, बल्कि संगठित गिरोह की साजिश भी नाकाम हुई।

SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने टीम को सराहना देते हुए आमजन से अपील की है कि विवाह समारोहों व घरों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *