लालकुआं से बेंगलुरु ट्रेन की रवानगी के दौरान, ट्रैफिक जाम और विकास योजनाओं को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने सांसद अजय भट्ट को सौपा ज्ञापन

Spread the love
लालकुआं से बेंगलुरु ट्रेन की रवानगी के दौरान ट्रैफिक जाम और विकास योजनाओं को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने सांसद अजय भट्ट को सौपा ज्ञापन
लालकुआं। राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम और नगर के समग्र विकास को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने आज पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने नगर की प्रमुख समस्याओं और विकास योजनाओं से संबंधित एक विस्तृत ज्ञापन सांसद को सौंपा।
ज्ञापन में नगर पंचायत द्वारा विकसित किए जा रहे पार्क में क्रिकेट टर्फ, जिम, बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल तथा कैफे-कैफेटेरिया के निर्माण का प्रस्ताव शामिल था, जिसे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया को संबोधित किया गया है। सांसद अजय भट्ट ने इन जनहितकारी योजनाओं पर सहमति जताते हुए संबंधित केंद्रीय मंत्री से इस विषय पर वार्ता करने का आश्वासन दिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर अत्यधिक यातायात दबाव की गंभीर समस्या को रेखांकित करते हुए रेलवे की पूर्व पार्किंग में सड़क किनारे खड़े ऑटो, टेंपो एवं अन्य वाहनों के लिए स्थायी पार्किंग व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर दिया। इस पर सांसद अजय भट्ट ने अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह से इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि लालकुआं से लगातार नई ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसके चलते वाहनों का दबाव भी बढ़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने पेड टैक्सी स्टैंड के संचालन का प्रस्ताव भी रखा। इस पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ने मामले पर शीघ्र विचार करने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *