लालकुआँ। क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायों में शुमार खनन गतिविधियों को नई रफ्तार मिल गई है। लंबे इंतजार के बाद सोमवार को आखिरकार लालकुआं गेट का शुभारंभ कर दिया गया। गेट खुलते ही पहले ही दिन आठ वाहनों की एंट्री ने संकेत दे दिया कि नया खनन सत्र 2025-26 इस बार तेज गति से आगे बढ़ने वाला है।
खनन गेट शुरू होते ही क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मजदूरों, परिवहन व्यवसायियों और स्थानीय कारोबारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई, जो काफी समय से गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान गोला गेट के अध्यक्ष पंकज दानू, गोला संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी, शेखर जोशी, रमेश कांडपाल, बृजेन्द्र दानू, कुंदन शाह, कमलेश मेहरा, नीरज मेहरा, भीम सिंह रावत और तारा सिंह नेगी मौजूद रहे। सभी ने वन निगम द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना करते हुए श्रमिकों व वाहन चालकों की सुविधाओं को सर्वोपरि रखने की अपील की।
गेट इंचार्ज मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि वन विकास निगम ने खनन सत्र 2025-26 के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है, जिससे खनिज निकासी निर्बाध रूप से जारी रह सके। उन्होंने कहा कि पहले दिन मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में वाहनों की संख्या और अधिक बढ़ेगी।
गेट खुलते ही खनन क्षेत्र में फिर से चहल-पहल लौट आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन गेट शुरू होने से रोजगार, व्यवसाय और आर्थिक गतिविधियों में नई जान आ गई है। लंबे समय से ठप पड़ा काम अब फिर से तेज़ी पकड़ेगा, जिससे सैकड़ों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

