लालकुआं– हाईवे पर वन विभाग की कार्रवाई, शांतिपुरी सड़क किनारे से अवैध लकड़ी से लदा ट्रैक्टर पकड़ा चालक फरार
लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज के वनकर्मियों ने लालकुआं–किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त के दौरान अवैध लकड़ी की तस्करी का खुलासा करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक शाम करीब 8:30 बजे, डोली रेंज क्षेत्र अंतर्गत शांतिपुरी राजस्व क्षेत्र एवं किच्छा–लालकुआं हाईवे पर वन विभाग की टीम नियमित पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान एक महिंद्रा अर्जुन 555 DI ट्रैक्टर (संख्या UK06N 7789) को जांच के लिए रोका गया।
वनकर्मियों को देखकर चालक ने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में किच्छा की ओर भगाने की कोशिश की। पीछा किए जाने पर चालक शांतिपुरी वन बैरियर के पास वाहन सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया।
ट्रैक्टर-ट्रॉली की जांच करने पर उसमें अवैध रूप से गुटेल प्रजाति की कीमती लकड़ी लदी पाई गई। जांच के दौरान लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया।
वन विभाग ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर डोली रेंज परिसर, लालकुआं में सुरक्षित खड़ा कर दिया है। मामले में नियमों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है, साथ ही फरार आरोपी की तलाश जारी है।

