एलईडी तिरंगा लाइट से रैन बसेरा तक—लालकुआं बोर्ड बैठक में हुए कई अहम निर्णय
लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं की बोर्ड बैठक में शहर के विकास कार्यों को नई दिशा देने वाले कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने की। इस दौरान शहर की समस्याओं, सौंदर्यकरण तथा बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में शहर के पर्यावरण एवं पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सिटी फॉरेस्ट पार्क के प्रथम चरण के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं अम्बेडकर पार्क सहित नगर के विभिन्न भवनों की छतों पर सोलर प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिससे ऊर्जा बचत और हरित नगर की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया जाएगा।
हाट बाजार स्थित सार्वजनिक शौचालय के प्रथम तल पर रैन बसेरा निर्माण को मंजूरी दी गई, ताकि रात्रि विश्राम के लिए यात्रियों और जरूरतमंदों को सुरक्षित सुविधा मिल सके। शहर में व्याप्त बिजली समस्याओं के समाधान हेतु एसडीओ लालकुआं को विशेष रूप से बैठक में बुलाया गया और शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।
नगर के पुराने, जर्जर भवनों तथा प्रशासन द्वारा अधिग्रहित संपत्तियों पर लगाए भवनकर को निरस्त करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ।
शहर के सौंदर्यकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग डिवाइडर पर लगे पोलों पर तिरंगा एलईडी लाइटिंग लगाने तथा ओवरब्रिज पर आकर्षक हैंगिंग गार्डन विकसित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा लालकुआं बाजार को व्यवस्थित करने हेतु व्यापार मंडल एवं प्रशासन के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाने पर भी सहमति बनी।
बैठक में सभासद श्रीमती नेहा आर्या, श्रीमती शबनम, सुरेश साह, भुवन पांडे, अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

