नैनीताल विंटर कार्निवाल 2025 का भव्य समापन, पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने उठाया आनंद
नैनीताल:
उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सात वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित नैनीताल विंटर कार्निवाल 2025 का भव्य समापन हुआ। यह आयोजन 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चला, जिसमें देश और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटक और स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर शामिल हुए।
कार्निवाल का शुभारंभ 22 दिसंबर को नैना पीक तक ट्रैकिंग से हुआ। अगले दिन 23 दिसंबर को आयोजित झांकी, फूड कार्निवाल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राज्य एवं देश की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिली। सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के लोक गायक गोविद दिगारी, खुशी जोशी, नीरज मिश्रा, राकेश खनवाल, राजुला मालूसाही के साथ स्टार कलाकार चारु सेमवाल और परमिश वर्मा ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।
24 दिसंबर को कहानियों का कोना और स्टार नाइट आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखंड के पवनदीप राजन और बॉलीवुड कलाकार बी प्राक ने अपने गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। 25 दिसंबर को स्थानीय बेस्ट डांसर और सिंगर प्रतियोगिता हुई, जिसमें उत्तराखंड के स्टार कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। अंतिम दिन, 26 दिसंबर को कुमाऊँ के आयुक्त और केएमवीएन के एमडी के साथ 200 से अधिक लोगों ने बिरला चुंगी से श्री कैंचीधाम तक ट्रैकिंग कर कार्निवाल का समापन किया।
इस दौरान अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर समेत देशभर के पर्यटक कार्यक्रमों का आनंद लेने पहुंचे। दीपदान, झांकी, रिंगाटा, विंटर लाइन फोटोग्राफी और बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं ने नगर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया। स्थानीय होटल व्यवसायियों ने फूड स्टाल लगाकर पारंपरिक व्यंजन प्रस्तुत किए।
मुख्य मंच पर पवनदीप राजन, पांडवाज, चारु सेमवाल, हिमनाथ सहित उत्तराखंड से जुड़े कलाकारों को प्रस्तुत होने का अवसर दिया गया। कार्यक्रम में जिला विकास प्राधिकरण, बैंक, उद्योगपति और स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से यह भव्य आयोजन कम समय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि आगामी जनवरी, फरवरी और मार्च में पुष्प प्रदर्शनी, बर्ड वॉचिंग और एस्ट्रो इवेंट जैसी पर्यटन गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे।

