लालकुआं में 10 दिवसीय श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ, मंगल कलश यात्रा में उमड़ी आस्था
लालकुआं। राधे-राधे सेवा समिति के तत्वावधान में आज लालकुआं में 10 दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ। पारंपरिक वेशभूषा में सजी मातृशक्ति ने सिर पर मंगल कलश धारण कर नगर भ्रमण किया और सर्व मंगल की कामना की।
मंगल कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर फलहारी बाबा आश्रम ,पीपल मंदिर,मुख्य बाजार के शिव मंदिर एवम मां अवंतिका मंदिर पहुँची जहां विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद पुनः कथा स्थल पहुच कर समापन हुई। यात्रा के दौरान भक्तिमय जयकारों और भजनों से पूरा वातावरण राममय हो उठा। इस अवसर पर कथा वाचक डॉ. पंकज मिश्रा ने भक्तों को श्रीराम के जीवन और आदर्शों की सघन व्याख्या प्रस्तुत की।
आयोजन समिति के संजीव शर्मा, उमेश तिवारी, कुलदीप मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। पत्रकार बीसी भट्ट , शैलेंद्र सिंह, राजकुमार सेतिया, अरुण जोशी, हरीश नैनवाल, अशोक पाठक, व्यापारी मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, सभासद हेमंत पांडे, समाजसेवी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
मातृशक्ति की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा और बढ़ा दी। बीना जोशी, नंदी उप्रेती, गीता भट्ट, यमुना नैनवाल, मुन्नी पांडे, रितु छाबड़ा, रजनी सिंह, राजलक्ष्मी पंडित, किरन सेतिया, दीपा पांडे समेत बड़ी संख्या में महिलाएं श्रद्धा भाव के साथ शामिल हुईं।
कार्यक्रम समिति ने बताया कि यह कथा 10 दिन तक चलेगी, जिसमें प्रत्येक दिन सुबह और शाम भजन-कीर्तन, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि नगरवासियों में सामूहिक आस्था और सांस्कृतिक एकता को प्रोत्साहित करना है।
कथा संचलाको ने बताया कि कथा के प्रत्येक दिन की सजीव झांकी और मंगल कलश यात्रा से मन को शांति, हृदय को आनंद और जीवन को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। नगरवासियों और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे इस 10 दिवसीय पावन कथा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर आस्था का संदेश फैलाएं।

