नैनीताल में 22 से 26 दिसंबर तक भव्य विंटर कार्निवाल–2025, संस्कृति और पर्यटन का संगम कार्यक्रम

नैनीताल
शीतकालीन पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने और स्थानीय संस्कृति, लोककला, हस्तशिल्प एवं आजीविका से जुड़ी गतिविधियों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से जनपद नैनीताल में 22 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक “विंटर कार्निवाल–2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल विवेक राय ने जानकारी देते हुए बताया कि विंटर कार्निवाल के अंतर्गत नगर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर सांस्कृतिक, पर्यटन एवं मनोरंजन से जुड़े बहुआयामी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
कार्निवाल में सांस्कृतिक झांकियां, लोकनृत्य व लोकगीत प्रस्तुतियां, बैंड शो, बोट रेस, दीप प्रज्वलन कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल, टांकी बैंड, ऐपन प्रतियोगिता, विंटर लाइन, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, एस्ट्रो टूरिज्म, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग, नुक्कड़ नाटक एवं लाइट एंड साउंड शो जैसे विविध कार्यक्रम शामिल किए गए हैं।
कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों, स्थानीय संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गई है। विंटर कार्निवाल–2025 न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करेगा, बल्कि पर्यटन, होटल व्यवसाय, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों को भी आर्थिक मजबूती देगा।
प्रशासन ने आमजन एवं देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे इस सांस्कृतिक महोत्सव में सहभागी बनकर नैनीताल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करें।

