भवाली के डोब ल्वेशाल में गुलदार का हमला, तीन बकरियो को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत
भीमताल रोड स्थित डोब ल्वेशाल ग्रामसभा में गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। दोपहर करीब 11 बजे घर के पास चर रही तीन बकरियों पर गुलदार ने अचानक हमला कर उन्हें मार डाला।
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी भय व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही लगातार बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आसपास के जंगलों में दो से तीन गुलदार सक्रिय हैं, जो अक्सर आबादी के नजदीक दिखाई दे रहे हैं। इससे ग्रामीणों, खासकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि बच्चे अक्सर घरों के बाहर खेलते रहते हैं।
पीड़ित हरीश चंद्र ने बताया कि उनकी बकरियां रोज की तरह घर के समीप ही चर रही थीं। इसी दौरान पहले से घात लगाए गुलदार ने अचानक हमला कर तीनों बकरियों को मार डाला। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। पीड़ित परिवार ने हुए नुकसान के एवज में मुआवजे की मांग की है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी वन विजय मेलकानी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को वन्यजीवों से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने, रात के समय बाहर निकलने से बचने और बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की अपील की है।

