- हल्द्वानी ब्रेकिंग न्यूज़— तिवारी होटल में मिली महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच जारी
हल्द्वानी। शहर के रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित तिवारी होटल में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कमरा अंदर से बंद मिला और भीतर ठहरी महिला आवाज देने पर भी नहीं खुली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गवाहों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां बेड पर एक महिला का शव पड़ा मिला।
जानकारी के अनुसार, 58 वर्षीय रेखा जुहूवाला, निवासी हीरा डूंगरी, कोतवाली क्षेत्र—अल्मोड़ा, मंगलवार शाम होटल में ठहरी थीं। बुधवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकलीं, तो होटल मालिक ने शक होने पर पुलिस को सूचना दे दी।
कोतवाली प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे 112 सेवा पर सूचना मिली। कमरे में कोई हरकत न दिखने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया। महिला मृत अवस्था में पाई गई।
एसपी सिटी कुमार कत्याल ने बताया कि कमरे में किसी भी तरह के संघर्ष, हिंसा या संदिग्ध निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में अभी यह साफ नहीं है कि मामला आत्महत्या, स्वाभाविक मृत्यु या हत्या का है। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
फिलहाल—
शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है
होटल का कमरा सील कर दिया गया है
फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है
होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि महिला की होटल में एंट्री से लेकर अंतिम गतिविधि तक सब स्पष्ट हो सके
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है, लेकिन हर पहलू पर गहनता से जांच जारी है

