फरवरी में हाई स्कूल – इंटर बोर्ड परीक्षा, शीतकालीन अवकाश के बाद होंगे प्री-बोर्ड की तैयारी शुरू, बीईओ को निर्देश
नैनीताल।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं से पहले शिक्षा विभाग ने प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य शिक्षाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2026 में बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगी। इससे पूर्व जिले के सभी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी, ताकि छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से पहले अपनी तैयारी का आकलन करने का अवसर मिल सके। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं।

