उत्तरकाशी में होमगार्ड जवान की मोटरसाइकिल नदी में गिरने से मौत
मोरी के मोताड पुल के पास होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मृत्यु
मोटरसाइकिल दुर्घटना में उत्तरकाशी का होमगार्ड जवान भरत सिंह शहीद
उत्तरकाशी। जनपद के मोरी क्षेत्र में मोताड पुल के समीप गुरुवार को होमगार्ड जवान भरत सिंह की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को लापता जवान का शव बरामद किया।
बताया जा रहा है कि भरत सिंह पुरोला की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। अचानक वाहन का नियंत्रण खो जाने के कारण मोटरसाइकिल नदी में गिर गई। गुरुवार से लापता जवान के बारे में शनिवार को थाना मोरी को सूचना मिली कि नदी के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त अवस्था में पाई गई है।
एसडीआरएफ टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर नदी और आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान पुष्टि हुई कि मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति वही होमगार्ड जवान थे, जो गुरुवार से लापता थे।
जवान का शव बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक का नाम भरत सिंह, पिता स्वर्गीय सब्बल सिंह, उम्र 57 वर्ष, निवासी ग्राम बलाड़ी, नौगांव, उत्तरकाशी बताया गया है।

