*बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा होटल , SDM बने ग्राहक, कमरे की बुकिंगकर किया सील*
मुक्तेश्वर (नैनीताल)।
पर्यटन नगरी मुक्तेश्वर में बिना रजिस्ट्रेशन होटल संचालन पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। सोमवार को एसडीएम धारी अंशुल भट्ट खुद ग्राहक बनकर एक ऐसे होटल में पहुंचे, जिसका पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन नहीं था, लेकिन वहां खुलेआम कमरों की बुकिंग की जा रही थी।
एसडीएम के पूछने पर होटल कर्मचारियों ने उन्हें कमरा दिखाया और बुकिंग भी कर दी। इसके बाद एसडीएम ने मौके पर ही होटल को सील कर दिया। होटल संचालक को बिना पंजीकरण होटल चलाने पर कड़ी फटकार लगाई गई और दोबारा होटल खोलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
एसडीएम अंशुल भट्ट ने बताया कि भटेलिया क्षेत्र स्थित यह होटल बिना पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा था। इससे पहले भी पर्यटन विभाग द्वारा दो बार चालान किया जा चुका था, इसके बावजूद होटल संचालन जारी रखा गया।
एसडीएम ने कहा कि नियमों के उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र के अन्य होटल और होम-स्टे में भी औचक छापेमारी की जाएगी। बिना रजिस्ट्रेशन होटल या होम-स्टे संचालन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

