नैनीताल।
नगर पालिका नियमावली एवं बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय के तहत प्रत्येक वार्ड में चार-चार पर्यावरण मित्र तैनात किए जाने हैं, लेकिन पालिका में पर्यावरण मित्रों के स्वीकृत 263 से अधिक पदों के सापेक्ष वर्तमान में केवल लगभग 100 कर्मी ही कार्यरत हैं।
पर्यावरण मित्रों के सेवानिवृत्त होने के बाद नई नियुक्तियां न होने से नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष त्रिलोचन टांक एवं महासचिव सोनू सहदेव ने कहा कि पर्यटन नगरी होने के कारण नैनीताल में पर्यावरण मित्रों की संख्या बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है।
इस संबंध में मुख्य सफाई निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पर्यावरण मित्रों की संख्या बढ़ाने को लेकर नगर पालिका स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

