किसान आंदोलन का असर: देहरादून–अमृतसर एक्सप्रेस 2 से 8 जनवरी तक रद्द
देहरादून–अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 2 जनवरी से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी, जिससे अमृतसर जाने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। इस संबंध में बुधवार को उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किया गया।
पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन का सीधा असर उत्तराखंड से पंजाब जाने वाली ट्रेनों पर पड़ रहा है। किसानों द्वारा रेल पटरियां ब्लॉक किए जाने की चेतावनी के चलते एहतियातन यह निर्णय लिया गया है।
रेलवे के अनुसार,
अमृतसर से देहरादून आने वाली ट्रेन 2 से 7 जनवरी तक रद्द रहेगी।
वहीं देहरादून से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 3 से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी।
देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक, मुरादाबाद मंडल द्वारा बुधवार दोपहर को आधिकारिक सूचना जारी की गई है।
डीएलएस पैसेंजर ट्रेन का बदला नंबर
देहरादून–लक्सर–सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का नंबर 1 जनवरी से बदल दिया गया है। कोविड-19 के बाद यह ट्रेन विशेष (स्पेशल) ट्रेन के रूप में संचालित की जा रही थी और जीरो नंबर से चल रही थी।
अब नया नंबर इस प्रकार निर्धारित किया गया है—
देहरादून से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन: 54342
सहारनपुर से देहरादून आने वाली ट्रेन: 54342
रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लेने की अपील की है।

