20 सूत्रीय कार्यक्रम में  ऐतिहासिक छलांग प्रदेश स्तर पर 13 वे स्थान से उन्नति कर तीसरे स्थान पर जनपद- जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल

Spread the love

20 सूत्रीय कार्यक्रम में  ऐतिहासिक छलांग
प्रदेश स्तर पर 13 वे स्थान से उन्नति कर तीसरे स्थान पर जनपद- जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल

हल्द्वानी वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के गत त्रैमास में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद नैनीताल प्रदेश में 13वें स्थान पर था। जिले की इस कमजोर स्थिति पर जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए 20 सूत्रीय कार्यक्रम से जुड़े समस्त विभागों की नियमित समीक्षा शुरू की तथा विकास कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग, विभागीय समन्वय एवं लक्ष्य आधारित कार्यप्रणाली अपनाने के परिणामस्वरूप जनपद नैनीताल ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। नियोजन विभाग उत्तराखंड से प्राप्त नवीनतम त्रैमासिक आंकड़ों के अनुसार जनपद नैनीताल अब प्रदेश स्तर पर 13वें स्थान से उन्नति करते हुए तीसरे स्थान पर पहुँच गया है।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग सहित कुल 6 विभागों का प्रदर्शन ‘बी’ श्रेणी में रहा है। इसके साथ ही जल जीवन मिशन एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में भी निरंतर सुधार दर्ज करते हुए ‘बी’ श्रेणी प्राप्त की गई है।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सभी विभागों के सामूहिक प्रयास, नियमित समीक्षा एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रतिफल है। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वर्तमान तिमाही में अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे आगामी मूल्यांकन में जनपद की रैंकिंग और अधिक बेहतर हो सके।
इसके साथ ही अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाए रखने, सतत निगरानी तथा परिणामोन्मुखी कार्यसंस्कृति अपनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *