SOG व बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 190 नशीले इंजेक्शन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशों पर नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई
SOG व बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 190 नशीले इंजेक्शन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल जनपद को नशामुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशा तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इन्हीं निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा श्री दिनेश सिंह फर्त्याल एवं एसओजी प्रभारी श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में दिनांक 09 जनवरी 2026 को SOG एवं बनभूलपुरा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को कुल 190 अदद अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में कोतवाली बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 06/2026, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
मो. दानिश उर्फ पिण्डारी
पुत्र— नियाज अहमद
निवासी— उत्तर उजाला, वार्ड संख्या 29
थाना— बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल
उम्र— 30 वर्ष
बरामदगी
Pheniramire Maleate Injection — 95 अदद
Buprenorphine Injection (0.3 mg/ml) BI-NORPHIN — 95 अदद
कुल बरामदगी: 190 नशीले इंजेक्शन
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त नशा तस्करी में पूर्व से सक्रिय रहा है, जिसके विरुद्ध निम्न अभियोग पूर्व में पंजीकृत हैं—
FIR संख्या 154/2024, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
FIR संख्या 44/2025, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीम
▪️ उ0नि0 मोनी टम्टा
▪️ हे0का0 ना0पु0 मो. यासीन
▪️ हे0का0 ना0पु0 लक्ष्मण राम
▪️ हे0का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG)
▪️ हे0का0 अरुण राठौर (SOG)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *