आयोजित सम्मान व चिकित्सा शिविर में 17 चयनित ग्रामों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित एवं मुकद्दमा मुक्त बनाने के लिऐ किया प्रेरित

Spread the love

 

आयोजित सम्मान व चिकित्सा शिविर में 17 चयनित ग्रामों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित एवं मुकद्दमा मुक्त बनाने के लिऐ किया प्रेरित

नैनीताल: उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन में और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल के मार्गदर्शन में, सिविल जज (सीडि.)/सचिव पारुल थपलियाल ने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट में रोटरी क्लब के सहयोग से चिकित्सा शिविर और ग्राम सम्मान समारोह आयोजित किया।

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर और छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ समारोह का शुभारंभ किया। शिविर में सदस्य सचिव श्री प्रदीप कुमार मणि ने विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों और मुकदमा मुक्त ग्राम योजना की जानकारी दी और ग्राम प्रधानों से प्रत्येक ग्राम को मुकदमा मुक्त बनाने का आग्रह किया।

मुख्य अतिथि ने बेतालघाट विकास खंड के 17 चयनित ग्रामों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल ने न्यायमूर्ति का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

समारोह में अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय कुलदीप शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश, OSD अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, शिविर जज सीनियर डिविजन हर्ष यादव, प्राध्यापकगण, रोटरी क्लब के सदस्य और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। खंड विकास अधिकारी ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम का समापन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *