क्षेत्राधिकारी ने होटल एसोसिएशन के साथ की गोष्ठी, क्रिसमस और नव वर्ष को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
त्योहारी सीज़न में नैनीताल पहुंचने वाले बड़ी संख्या में पर्यटकों को सुव्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी नैनीताल रविकांत सेमवाल ने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की।
गोष्ठी के दौरान उन्होंने क्रिसमस और नव वर्ष पर आने वाले शैलानियों के प्रति शिष्ट व्यवहार, उचित पार्किंग व्यवस्था और यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही क्षेत्राधिकारी ने सभी होटलों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि
- होटल परिसरों में शराब और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन पर रोक का कड़ाई से पालन कराया जाए।
- किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को सख्ती से रोका जाए।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हेम चंद्र पंत के अलावा होटल रेडिसन, नैनी रिट्रीट, शेरवानी, विक्रम विंटेज, स्विस कॉटेज, ला निवास, सीजन, क्लासिक समेत कई प्रमुख होटलों व रिसॉर्ट्स के प्रबंधक उपस्थित रहे।

