लालकुआं। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की विशेष टीम ने अंतर्राज्यीय खैर तस्करी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के करनाल जिले में छापा मारकर अवैध खैर की 250 क्विंटल (670 गिल्टे) लकड़ी और एक ट्रक जब्त किया है। यह कार्रवाई तराई केन्द्रीय वन प्रभाग से चोरी कर हरियाणा स्थित फैक्ट्री तक पहुंचाई जा रही लकड़ी की सूचना पर की गई। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री मालिक और तस्कर मौके से फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के विभिन्न रेंजों से बेशकीमती खैर की तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इसी बीच डीएफओ यू.सी. तिवारी को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की गई खैर की लकड़ी करनाल जनपद के थाना बुटाना क्षेत्र के ग्राम बैरसाल स्थित केदार हर्बल इंडस्ट्रीज परिसर में जमा की गई है।
सूचना पर डीएफओ के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम, वन क्षेत्राधिकारी पूरन जोशी, एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी सहित वनकर्मियों की एक टीम हरियाणा रवाना हुई। लगभग 350 किलोमीटर दूर पहुंचकर टीम ने फैक्ट्री में दबिश दी, जहां बड़ी मात्रा में खैर की लकड़ी मिली।
मौके का फायदा उठाकर फैक्ट्री मालिक व तस्कर भाग निकले। टीम ने लकड़ी व 14-टायरा ट्रक जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
वन विभाग अब तस्करों की पहचान और पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गया है।

