कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने किया हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण-खेल सुविधाओं व निर्माण कार्यों पर जताया संतोष, खिलाड़ियों के लिए बस व्यवस्था का दिया आश्वासन

Spread the love

 

कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने किया हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण-खेल सुविधाओं व निर्माण कार्यों पर जताया संतोष, खिलाड़ियों के लिए बस व्यवस्था का दिया आश्वासन

पिथौरागढ़ | 

कुमाऊँ आयुक्त श्री दीपक रावत द्वारा गुरुवार सायं दिनांक 18 दिसंबर 2025 को श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, लेलू (पिथौरागढ़) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज की व्यवस्थाओं, खेल सुविधाओं एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

आयुक्त महोदय ने सर्वप्रथम कॉलेज के कार्मिकों एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही खेल सुविधाओं, भोजन, शिक्षा एवं आवासीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने प्रशासनिक भवन, छात्रावास एवं भोजन मैस का निरीक्षण किया तथा भविष्य में कॉलेज में प्रस्तावित नए खेलों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए निर्मित बहुउद्देश्यीय बॉक्सिंग क्रीड़ा हॉल–01 एवं हॉल–02, निर्माणाधीन सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल मैदान, दर्शक दीर्घा सहित अन्य प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बहुउद्देश्यीय बॉक्सिंग क्रीड़ा हॉल–02 को भविष्य में अन्य खेल आयोजनों के लिए उपयोग में लाने पर भी चर्चा की।

स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों के आवागमन हेतु एक बस की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए आयुक्त महोदय द्वारा सीएसआर (CSR) मद के अंतर्गत बस व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया गया।

आयुक्त महोदय ने कॉलेज की व्यवस्थाओं एवं उपलब्ध खेल सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रशंसा की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ श्री आशीष कुमार भटगांई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्री विजय गोस्वामी, प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अनूप बिष्ट सहित संबंधित विभागों के अभियंता, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *