रहस्यमयी आग से मजदूर की मौत, कमरे की रसोई में जली हालत में मिला शव
रामनगर ।
बुधवार सुबह एक मजदूर की आग में झुलसने से मौत का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुछड़ी गाँव क्षेत्र मृतक की पहचान पन्नालाल के रूप में हुई है, जो गांव में किराये के मकान में अकेला रहता था और मजदूरी कर जीवनयापन करता था। बताया गया कि मंगलवार रात वह गांव के कुछ लोगों के साथ घर के बाहर आग ताप रहा था, जिसके बाद अपने कमरे में चला गया।
बुधवार सुबह जब उसके साथी मजदूर उसे काम पर बुलाने पहुंचे और काफी देर तक आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो वे कमरे के भीतर गए। अंदर रसोई में पन्नालाल जली हुई अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है।

