*लालकुआँ ब्रेकिंग: NH-109 पर फिर तेज रफ्तार का कहर, साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत*

Spread the love

*लालकुआँ ब्रेकिंग: NH-109 पर फिर तेज रफ्तार का कहर, साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत*

लालकुआँ न्यूज़– नेशनल हाईवे-109 पर सोमवार देर शाम एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली। कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित पुराने पुलिस चेकपोस्ट के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पंतनगर की ओर से लालकुआँ आ रहा एक साइकिल सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही लालकुआँ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। मृतक ने ट्रैकशूट पहन रखा था, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हादसा कराने वाले वाहन की पहचान हो सके। साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।

हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतक के परिजनों को सूचित कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी, वहीं फरार वाहन चालक की खोज में टीमें तत्परता से जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *