लालकुआं 46 वर्षीय 5 फिट 3 इंच रंग गोरा सलीम खान लापता, गुमशुदगी दर्ज ,संपर्क विवरण- प्रभारी निरीक्षक, थाना लालकुआं – मोबाइल: 9411110396, फोन: 05945-268036
जसीम (पुत्र) – 7078726707, 8868976085, 9997984043
लालकुआं (नैनीताल)।
हाथीखाना, संजय नगर, बंजरी कंपनी क्षेत्र के निवासी सलीम खान (46 वर्ष) बीते 09 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 1 से 2 बजे के बीच अपने घर से लापता हो गए। बताया जा रहा है कि घर में हुई मामूली कहासुनी के बाद वे नाराज होकर घर से निकल गए थे, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
परिजनों द्वारा रिश्तेदारी, परिचितों और संभावित स्थानों पर उनकी हर संभव तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके पश्चात उनके पुत्र जसीम द्वारा थाना लालकुआं में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार सलीम खान का कद लगभग 5 फीट 3 इंच, रंग गोरा है। लापता होते समय उन्होंने स्काई ब्ल्यू रंग का स्वेटर, काले रंग का लोवर, काले रंग के जूते पहन रखे थे तथा आँखों में नज़र का चश्मा था। उनकी पहचान का विशेष चिन्ह दाहिने हाथ की कलाई पर जले का निशान है।
पुलिस एवं परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को उक्त व्यक्ति कहीं दिखाई दें अथवा उनके संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल थाना लालकुआं या नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
संपर्क विवरण
प्रभारी निरीक्षक, थाना लालकुआं – मोबाइल: 9411110396, फोन: 05945-268036
जसीम (पुत्र) – 7078726707, 8868976085, 9997984043

