लालकुआँ काठगोदाम साइबर अपराधों पर ब्रेक लगाने मैदान में उतरी पुलिस, वरिष्ठ नागरिकों को किया सावधान”

Spread the love

 

लालकुआँ काठगोदाम साइबर अपराधों पर ब्रेक लगाने मैदान में उतरी पुलिस, वरिष्ठ नागरिकों को किया सावधान”

तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए नैनीताल पुलिस ने एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों को साइबर सुरक्षा से जोड़ने और उन्हें डिजिटल ठगी से बचाने के लिए शिक्षित करने को कहा गया है।

इसी क्रम में आज 11 दिसंबर 2025 को कोतवाली लालकुआं, थाना चोरगलिया तथा काठगोदाम पुलिस की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की। पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट, बैंक से जुड़ी धोखाधड़ी, फर्जी लिंक, ओटीपी शेयरिंग, और कॉल फ्रॉड जैसे विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

पुलिस कर्मियों ने वरिष्ठ नागरिकों से कहा कि किसी भी अज्ञात कॉल या धमकी भरे संदेश से घबराएं नहीं, धैर्य रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। साथ ही किसी भी ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने की सलाह दी गई।

नैनीताल पुलिस की यह पहल वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *