लालकुआँ: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार मजदूरों को मारी टक्कर, दोनों घायल, बड़ा हादसा टला
लालकुआँ ट्रांसपोर्ट नगर के पास तेज रफ्तार से हल्द्वानी की ओर जा रहे कैंटर संख्या UK04-1106 ने बाइक सवार दो मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बहेड़ी (उत्तर प्रदेश) निवासी दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े, लेकिन बाल-बाल बच गए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर दोनों घायल मजदूरों को सड़क से साइड किया और प्राथमिक मदद प्रदान करने में सहयोग किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और कैंटर सहित चालक को हिरासत में लिया।
पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ दोनों का उपचार जारी है। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है तथा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

