अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, वन विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
हल्द्वानी रेंज अंतर्गत बबूर गुमटी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में वन्यजीव सुरक्षा और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद विभागीय कार्रवाई में देरी और आपसी जिम्मेदारी टालने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय गोला रेंज की वन विभाग टीम उसी मार्ग से गुजर रही थी। सड़क किनारे तेंदुए को मृत अवस्था में पड़ा देख ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की, लेकिन आरोप है कि गोला रेंज के कर्मियों ने इसे हल्द्वानी रेंज का मामला बताकर जिम्मेदारी से बचने का प्रयास किया।
ग्रामीणों के विरोध और दबाव के बाद गोला रेंज के कर्मियों द्वारा अंततः हल्द्वानी रेंज को घटना की सूचना दी गई। बावजूद इसके, मौके पर वन विभाग की टीम के पहुंचने में काफी देर हुई, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और बढ़ गई।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वन्यजीवों से संबंधित मामलों में विभागीय उदासीनता लगातार सामने आ रही है। संवेदनशील घटनाओं में समय पर कार्रवाई न होना और जिम्मेदारी तय न किया जाना विभाग की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
घटना के बाद क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण, वन्यजीव चेतावनी बोर्ड लगाने और संवेदनशील मार्गों पर प्रभावी सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग तेज हो गई है। ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

