तेंदुए का आतंक, गाय हुई शिकार सीमा क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता, ग्रामीण चिंतित
अल्मोड़ा के चौखुटिया विकासखंड के बगड़ी गांव में एक तेंदुए ने गाय को मार डाला है। यह घटना भिकियासैंण और चौखुटिया विकासखंड की सीमा से लगे क्षेत्र में लगातार चौथे दिन हुई है। इससे पहले, सिमलखेत क्षेत्र में तीन दिनों के भीतर तेंदुए ने छह दुधारू गायों को अपना शिकार बनाया था।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे हमलों से वे भयभीत हैं और पशुपालन में आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने, तेंदुए की निगरानी करने और प्रभावित पशुपालकों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।

