मुस्योली गांव में तेंदुए की दस्तक, बकरी को बनाया शिकार, ग्रामीणों में दहशत
बागेश्वर। क्षेत्र के मुस्योली गांव में तेंदुए की सक्रियता से पशुपालकों में दहशत का माहौल है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे तेंदुए ने पशुपालक राजेंद्र सिंह की आंगन में बंधी बकरी पर हमला कर उसे मार डाला। घटना के बाद गांव में भय व्याप्त है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ झाड़ियों में घात लगाए बैठा था और मौका मिलते ही उसने बकरी पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ बकरी के शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
ग्रामीण पवन पांडेय ने बताया कि तेंदुआ दिनभर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है। रेंजर दीप चंद्र जोशी ने तेंदुए के हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रभावित पशुपालक को नियमों के अनुसार मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने, शाम के समय अकेले बाहर न निकलने और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील की है।

