कड़ाके की सर्दी से जनजीवन बेहाल, मैदानी इलाकों में कोहरा तो पहाड़ों में धूप से राहत

Spread the love

कड़ाके की सर्दी से जनजीवन बेहाल, मैदानी इलाकों में कोहरा तो पहाड़ों में धूप से राहत
प्रदेशभर में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह और शाम चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। शनिवार को कंपकंपी दूर करने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आए।
कड़ाके की ठंड शुरू होते ही लोगों ने घरों और कार्यालयों में हीटर व ब्लोअर का इस्तेमाल बढ़ा दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आग सेंककर सर्दी से राहत पा रहे हैं। खराब मौसम के चलते बाजारों में भीड़ कम रही और लोग केवल जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले।
शनिवार को पूरे दिन धूप नहीं निकलने के कारण शाम होते-होते सर्दी और ज्यादा बढ़ गई। मौसम विभाग ने रविवार को नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, चंपावत समेत मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति भी बन सकती है।
पहाड़ों में धूप से राहत
मैदानी क्षेत्रों में जहां कोहरे और ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम अपेक्षाकृत बेहतर बना हुआ है। नैनीताल में शनिवार को आसमान साफ रहा और दिनभर चटक धूप खिली, जिससे लोगों को राहत मिली। हालांकि सुबह और शाम ठंड का असर बना रहा।
धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। नैनीताल का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *