रात के अंधेरे में लीसा तस्करी नाकाम, 8 लाख का अवैध माल जब्त वन विभाग की कार्रवाई
भवाली।
वन विभाग की टीम ने भवाली क्षेत्र में अवैध लीसा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 323 टिन लीसा से भरा एक वाहन जब्त किया है। जब्त किए गए लीसा की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है।
वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल आकाश गंगवार के निर्देशन में क्षेत्र में नियमित गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन संख्या यूके–03 सीए/0830 द्वारा निगलाट क्षेत्र से अवैध रूप से लीसा हल्द्वानी की ओर ले जाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने सोमवार देर रात करीब 1 बजे भवाली–अल्मोड़ा मोटर मार्ग स्थित निगलाट क्षेत्र में भवाली सैनिटोरियम चेक पोस्ट के पास गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन को सड़क किनारे खड़ा पाया। मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 323 टिन अवैध लीसा छुपाकर ले जाया जा रहा था। वन विभाग की टीम ने वाहन को मौके से कब्जे में लेकर वन परिसर भवाली में सुरक्षित खड़ा कर दिया है। मामले में वन अधिनियम के तहत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अवैध वन उपज के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
कार्रवाई में वन दरोगा सूरज सिंह बिष्ट, वन रक्षक भुवन चंद्र आर्या, महेश चंद्र, आनंद सिंह, हरेंद्र सिंह मेहता एवं लीला राम शामिल रहे।

