शराब ठेके के सेल्समैन से लूट का खुलासा, 4.60 लाख रुपये मय 315 तमंचा जिंदा कारतूस के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार,अय्याशी के लिए देते थे लूट की घटनाओं को अंजाम
हरिद्वार। बहादराबाद थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जगजीतपुर शराब ठेके के सेल्समैन से नकदी लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4.60 लाख रुपये नकद, लूट की रकम से खरीदा गया मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है।
अय्याशी के लिए देते थे लूट की घटनाओं को अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अय्याशी और शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों के दो अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
6.20 लाख रुपये लेकर जा रहा था सेल्समैन, रास्ते में हुई लूट
थाना झबरेड़ा क्षेत्र के हीराहेड़ी निवासी शराब ठेकेदार अशोक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 दिसंबर को उनके जगजीतपुर शराब ठेके का सेल्समैन कृष्णा राणा नकदी लेकर रुड़की की ओर जा रहा था। वह बहादराबाद के बौगला स्थित एक अन्य ठेके से भी रकम लेकर कुल 6.20 लाख रुपये थ्री-व्हीलर में लेकर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में उसे रोककर नोटों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से हुई आरोपियों की पहचान
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एसओजी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट और बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों की पहचान करते हुए पुलिस ने नहर की पटरी तिरछा पुल के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य सरगना पर दर्ज हैं दर्जनभर मुकदमे
गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम श्रवण गिरि निवासी ग्राम दुगचाड़ा थाना देवबंद जिला सहारनपुर (हाल निवासी दौलतपुर बहादराबाद) और प्रणव निवासी ग्राम धनौरा थाना पिरान कलियर बताए। पुलिस के अनुसार, मुख्य सरगना श्रवण गिरि के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि प्रणव के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट, चौकी प्रभारी उमेश कुमार, उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह, करम सिंह, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह सहित बहादराबाद पुलिस और एसओजी के कई जवान शामिल रहे।

