200 रुपये के मुनाफे का लालच, 90.78 लाख की साइबर ठगी क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर चौंकाने वाली वारदात

Spread the love

200 रुपये के मुनाफे का लालच, 90.78 लाख की साइबर ठगी
हरिद्वार में क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर चौंकाने वाली वारदात
हरिद्वार के शांतिकुंज क्षेत्र में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति से साइबर ठगों ने ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर 90.78 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी की शुरुआत महज 200 रुपये के मुनाफे से की गई, जिससे पीड़ित का भरोसा जीत लिया गया।
जानकारी के अनुसार, बीते सितंबर माह में पीड़ित से साइबर ठगों ने एक फर्जी एप के माध्यम से संपर्क किया। उन्हें ऑनलाइन क्रिप्टो और फॉरेक्स ट्रेडिंग में करोड़ों रुपये के मुनाफे का लालच दिया गया। शुरुआत में छोटे-छोटे टास्क देकर और 200 रुपये का वास्तविक मुनाफा दिखाकर विश्वास में लिया गया।
इसके बाद ठगों ने एक फर्जी ट्रेडिंग एप पर भारी मुनाफा दिखाना शुरू किया। जब पीड़ित ने मुनाफे की रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराने की मांग की, तो जालसाजों ने कभी बैंक ट्रांजेक्शन फीस, कभी फॉरेक्स ट्रेडिंग पेनल्टी तो कभी अन्य चार्ज के नाम पर लगातार पैसे मंगवाए।
इस तरह ठगों ने पीड़ित से कुल 90.78 लाख रुपये हड़प लिए। यह राशि 19 अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराई गई।
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि शिकायतकर्ता मूल रूप से कटक (ओडिशा) के निवासी हैं और वर्तमान में हरिद्वार के शांतिकुंज क्षेत्र में रह रहे हैं। उन्हें व्हाट्सएप पर विक्रम सिंह नामक व्यक्ति ने एक वेबसाइट के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था।
पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में सभी संदिग्ध बैंक खातों और व्हाट्सएप नंबरों का विवरण सौंप दिया है। साइबर क्राइम पुलिस ने आईटी एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऑनलाइन निवेश, क्रिप्टो ट्रेडिंग और त्वरित मुनाफे के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध लिंक, एप या कॉल से सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *