ओखलकांडा में टी-10 क्रिकेट का महाकुंभ का 14 जनवरी से होगा ब्लॉक के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ- नैनीताल और चम्पावत की 20 से अधिक टीमें लेगी भाग

Spread the love

ओखलकांडा में टी-10 क्रिकेट का महाकुंभ का 14 जनवरी से होगा ब्लॉक के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ- नैनीताल और चम्पावत की 20 से अधिक टीमें लेगी भाग

ओखलकांडा (नैनीताल)
उत्तरायणी के पावन पर्व पर ओखलकांडा ब्लॉक के गौनियारौ गाँव में खेल प्रेमियों के लिए उत्साह और रोमांच अपने चरम पर होगा। नवज्योति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में ब्लॉक के सबसे बड़े ‘उत्तरायणी टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विधिवत शुभारंभ 14 जनवरी को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा।

दो दशकों की गौरवशाली परंपरा

यह प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। खेल भावना, अनुशासन और निरंतरता के साथ पिछले 20 वर्षों से इसका सफल आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष आयोजन को और अधिक भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने की तैयारी की गई है।

नैनीताल और चम्पावत की 20 से अधिक टीमें लेंगी भाग

टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मदन गौनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में नैनीताल और चम्पावत जनपदों की 20 से अधिक नामचीन टीमें प्रतिभाग करेंगी। पहाड़ी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस टूर्नामेंट में दर्शकों को कड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
आयोजन समिति तैयारियों में जुटी
टूर्नामेंट को सफल और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति पूरी तरह सक्रिय है। मैदान की साज-सज्जा, खिलाड़ियों की सुविधाएं, दर्शकों की व्यवस्था सहित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आयोजन समिति में शामिल हैं—

कोषाध्यक्ष – नरेंद्र गौनिया
सचिव – राज गौनिया
उपसचिव – मदन गौनिया
उपाध्यक्ष – टीकम गौनिया

सहयोगी सदस्य- कमल रावत, दीपक गौनिया, पंचम गौनिया एवं ललित गौनिया
आयोजन समिति ने क्षेत्रीय जनता और खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *