धामी सरकार की जनकल्याणकारी पहल- ओखलकांडा में बहुद्देशीय शिविर संपन्न
नैनीताल/ओखलकांडा
धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सीधे पहुँचाने के उद्देश्य से ओखलकांडा विकासखंड के कालाआगर प्राथमिक विद्यालय में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत बहुद्देशीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय ने की।
जनता के द्वार तक सेवाएं पहुंचाना शासन की प्राथमिकता: एडीएम
अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है कि अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए सरकारी सेवाएं जनता के द्वार तक पहुंचाएं, विशेषकर दूरस्थ एवं पर्वतीय क्षेत्रों में। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
शिविर में दी गईं प्रमुख विभागीय सेवाएं
ग्राम विकास/पंचायत राज: 23 बीपीएल प्रमाण पत्र जारी
स्वास्थ्य विभाग: 120 लोगों की शुगर व बीपी जांच, निःशुल्क दवाइयों का वितरण
समाज कल्याण: 01 वृद्धा पेंशन व 01 दिव्यांग पेंशन आवेदन प्राप्त
बाल विकास: मातृ वंदना योजना के 04, नंदा गौरा योजना के 05 तथा 04 लाभार्थियों को पुष्टाहार
कृषि विभाग: 21 किसानों की किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण
उद्यान विभाग: 08 लाभार्थियों को बीज, औजार/यंत्र किट वितरण व योजनाओं की जानकारी
ग्रामीणों ने रखीं स्थानीय समस्याएं
शिविर में ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार की समस्या, जेजेएम योजना के तहत खराब पेयजल लाइन, तथा कालागर पंपिंग योजना में हो रही देरी सहित विभिन्न समस्याएं उठाईं। इस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की रही उपस्थिति
शिविर में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख के.डी. रुवाली, दर्जा राज्य मंत्री श्रीमती शांति मेहरा, उपजिलाधिकारी अंशुल भट्ट, तहसीलदार मनीष बिष्ट, मनोज सुयाल, खंड विकास अधिकारी देशराज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे और सेवाओं का लाभ उठाया।

