बड़ा सड़क हादसा- गौला बाईपास पर टूरिस्ट बस–डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, चालक घायल
हल्द्वानी। गौला बाईपास रोड पर आवला चौकी के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गौला नदी खनन गेट के सामने टूरिस्ट बस और डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में डंपर चालक घायल हो गया, जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट बस पार्किंग से यात्रियों को लेकर दिल्ली की ओर रवाना हुई थी, जिसमें करीब दस सवारियां मौजूद थीं। इसी दौरान आवला चौकी गेट के पास गौला नदी की ओर जा रहा डंपर अचानक मोड़ लेते हुए सामने आ गया, जिससे दोनों वाहनों में सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और डंपर के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायल डंपर चालक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। वहीं, बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सुचारु कराया। गनीमत रही कि इस भीषण टक्कर में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

