मुर्गी फार्म में भीषण आग, 2 हजार से अधिक मुर्गियां जिंदा जलीं, लाखों का नुकसान
थल (पिथौरागढ़)। तहसील थल क्षेत्र के तड़ीगांव में एक मुर्गी फार्म में शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग की चपेट में आकर फार्म में मौजूद दो हजार से अधिक मुर्गियां जिंदा जलकर मर गईं, जबकि टिन-शेड, प्लाई का फर्श, बिजली की वायरिंग और चारा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
तड़ीगांव निवासी दिनेश चंद ने बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार के तहत मुर्गी फार्म स्थापित किया था। शुक्रवार सुबह वह मुर्गियों को बेचने मुवानी गए हुए थे। इसी दौरान सुबह करीब 10:30 बजे फार्म की दूसरी मंजिल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि फार्म की दूसरी मंजिल पर बना टिन और प्लाई का ढांचा पूरी तरह जल गया। आग में करीब 2,000 मुर्गियां, लगभग 15 कट्टा चारा और बिजली की पूरी वायरिंग जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, जिससे आग आसपास के क्षेत्रों में फैलने से बच गई। सूचना पर तहसील थल के तहसीलदार डीसी मिश्रा, राजस्व उपनिरीक्षक विपिन कापड़ी, दीपक पंचोली व भूपेंद्र पंत मौके पर पहुंचे। राजस्व टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

