नैनीताल विंटर कार्निवाल – रंगारंग झांकी ने बिखेरा संस्कृति और परंपरा का रंग -देखे वीडियो

Spread the love

नैनीताल विंटर कार्निवाल: रंगारंग झांकी ने बिखेरा संस्कृति और परंपरा का रंग

नैनीताल।
नैनीताल विंटर कार्निवाल के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को भव्य और रंगारंग झांकी ने नगरवासियों और पर्यटकों का मन मोह लिया। झांकी का शुभारंभ स्थानीय विधायक सरिता आर्या तथा अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने तल्लीताल डांठ से हरी झंडी दिखाकर किया। यह झांकी माल रोड से होती हुई फ्लैट्स मैदान मल्लीताल में संपन्न हुई।
कार्निवाल झांकी में उत्तराखंड की समृद्ध लोक कला, संस्कृति और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। देश–विदेश से आए पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी इस रंगारंग आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
झांकी में प्रस्तुत लखिया भूत की सजीव झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसने अपनी पारंपरिक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बाबा दीप सिंह गतका ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किए गए हैरतअंगेज करतबों ने रोमांच और उत्साह का माहौल बना दिया। साहस, अनुशासन और परंपरा से जुड़ी इस प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर रं कल्याण संस्था हल्द्वानी द्वारा रं संस्कृति तथा तिब्बती कम्युनिटी नैनीताल के माध्यम से सीमावर्ती तिब्बती संस्कृति की मनोहारी झलक भी देखने को मिली। पारंपरिक वेशभूषा, लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्निवाल को विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि का जीवंत उदाहरण बना दिया।
झांकी के दौरान जब कुमाऊं रेजिमेंट और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बैंड की सुमधुर और गूंजती धुनें वातावरण में बिखरीं, तो हर दिल देशभक्ति के जज़्बे से भर उठा। सुरों की उस लय पर जनसमूह भाव-विभोर हो गया और अनायास ही कदम थिरकने लगे। इसके पश्चात नैनी झील में याट एवं रोइंग बोट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या ने कहा कि नैनीताल विंटर कार्निवाल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ. सरस्वती खेतवाल, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, उप जिलाधिकारी नाजिश खलीक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, महासचिव वेद शाह, तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति शाह, दया किशन पोखरिया, मनोज जोशी, गोपाल रावत, गज़ाला कमाल, भगवत रावत, जीनू पाण्डे सहित बड़ी संख्या में पर्यटक एवं जनसमूह उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *