पाकिस्तान से नेटवर्क के संकेत  रिटायर्ड एयरफोर्स वारंट ऑफिसर गिरफ्तार, WhatsApp के जरिए सेंसिटिव जानकारी साझा करने का आरोप 

Spread the love

 

तेजपुर (असम)।
असम की सोनितपुर पुलिस ने इंडियन एयर फोर्स के एक रिटायर्ड जूनियर वारंट ऑफिसर को पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से जुड़े लोगों के साथ डिफेंस से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तेजपुर निवासी कुलेंद्र शर्मा के रूप में हुई है।

सोनितपुर के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस हरिचरण भूमिज ने शुक्रवार को बताया कि पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर WhatsApp के जरिए सेंसिटिव डॉक्यूमेंट्स और जानकारियां साझा की थीं।

पुलिस के अनुसार, शर्मा के मोबाइल फोन में संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसी हैंडलर्स के साथ बातचीत और डेटा एक्सचेंज के संकेत मिले हैं। हालांकि, जानकारी साझा किए जाने का सटीक समय अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक पड़ताल में यह भी सामने आया है कि कुछ डेटा डिलीट किया गया था, जिसके चलते विस्तृत फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है।

इस मामले में तेजपुर सदर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 147, 148, 152, 238 और 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और जांच आगे जारी है।

गौरतलब है कि कुलेंद्र शर्मा ने वर्ष 2002 में सेवानिवृत्त होने से पहले तेजपुर के सलोनीबाड़ी स्थित इंडियन एयर फोर्स बेस पर वारंट ऑफिसर के रूप में सेवाएं दी थीं। इसके बाद उन्होंने तेजपुर यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में काम किया और सिविलियन सेवा से रिटायर हुए। वह तेजपुर के पटियासुबुरी इलाके के निवासी हैं।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल पाकिस्तान से सीधे संपर्क की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए जासूसी नेटवर्क से बातचीत के मजबूत संकेत मिले हैं। जांच आगे बढ़ने के साथ और खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *