देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस पर CM धामी ने 46 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया और महानगर में 46 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 27 वर्षों में नगर निगम ने नागरिक सुविधाओं के विस्तार, स्वच्छता और आधुनिक शहरी प्रबंधन में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में शहरी विकास को नई दिशा मिली है। स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन और पीएम स्वनिधि जैसे कार्यक्रमों ने शहरों की तस्वीर बदली है। देहरादून में भी इन योजनाओं के माध्यम से कचरा प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, आवास, जलापूर्ति और हरित क्षेत्र को सुदृढ़ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शहर के समग्र विकास के लिए सरकार 1400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम कर रही है। देहरादून में आधुनिक मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन, कूड़ा वाहनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 35 पार्कों का निर्माण, 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन और 11 ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रीन्यू रिस्पना अभियान, योगा थीम पार्क, वीर बलिदानी स्मृति पार्क जैसे प्रस्ताव शहर के पर्यावरण और पहचान को नई दिशा देंगे। ट्रैफिक व पार्किंग समस्या के समाधान के लिए भूमिगत पार्किंग और रिस्पना-बिंदाल पर एलिवेटेड रोड की योजना भी तैयार है।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। महापौर सौरभ थपलियाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काउ सहित पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे।
शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाएँ
किरसाली चौक–सहस्रधारा रोड: फुटपाथ व सुंदरीकरण – 264.21 लाखमोथरोवाला: गैस चलित पशु शवदाह गृह – 147.89 लाखलक्जूरिया फार्म–अजंता होटल रोड – 247.58 लाखकुठाल गेट–राजपुर चौक रोड – 257.67 लाख धंटाघर–आरटीओ चौक – 165.84 लाखधंटाघर–यमुना कॉलोनी – 193.11 लाखविवेकानंद चौक–कुठाल गेट – 234.79 लाख
लोकार्पित परियोजनाएँ
वार्ड 60, आईटी पार्क रोड—पार्क विकास: 116.75 लाखनगर निगम कॉफी टेबल बुक/डायरी/ई-ऑफिस लॉन्चमैकेनाइज स्मार्ट कार पार्किंग: 3.29 करोड़राजपुर रोड पार्किंग: 1 करोड़धोरण में मैकेनाइज ट्रांसफर स्टेशन: 6.29 करोड़

