मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बीस सूत्री कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में विभागों को निर्देश
नैनीताल |
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश सरकार “सबका साथ–सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को जनपद नैनीताल के भीमताल स्थित विकास भवन सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता माननीय उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति ज्योति प्रसाद गैरोला ने की, जबकि बैठक का संचालन डॉ. मुकेश नेगी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा किया गया।
अंतिम पायदान तक पहुँचे योजनाओं का लाभ
समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने जनपद के समस्त विभागों की कार्य प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ समाज के सबसे कमजोर, गरीब और वंचित वर्ग तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को परिणाम आधारित कार्य संस्कृति अपनाने तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों की सराहना
समीक्षा के दौरान सहकारिता विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, उद्योग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग की प्रगति को उत्कृष्ट पाया गया। उपाध्यक्ष ने इन विभागों द्वारा किए गए नवाचारों एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि ये विभाग अन्य विभागों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
लापरवाह विभागों को चेतावनी
वहीं जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में त्वरित सुधार, नियमित मॉनिटरिंग और निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सक्सेस स्टोरी प्रचारित करने के निर्देश
उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की सोच केवल योजनाएं बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके सफल क्रियान्वयन और आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव पर केंद्रित है। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सक्सेस स्टोरी तैयार कर सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि पारदर्शिता, सुशासन और जनभागीदारी राज्य सरकार की प्राथमिकता है और बीस सूत्री कार्यक्रम इन उद्देश्यों को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।
बैठक में रहे ये अधिकारी उपस्थित
बैठक में संयुक्त निदेशक बीस सूत्री कार्यक्रम त्रिलोक सिंह अन्ना, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी, वन क्षेत्राधिकारी विजय चंद्र भट्ट, अपर सांख्यिकी अधिकारी अरविंद सिंह सैनी, कमल सिंह मेहरा, सहायक अभियंता हिमांशु टम्टा, अधिशासी अभियंता फरहान खान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

