SSP के निर्देश पर पूरे जनपद में गरजी पुलिस परेड-फिटनेस, अनुशासन, स्मार्ट पुलिसिंग अनुरूप शस्त्र संचालन प्रशिक्षण का दिखा दम
नैनीताल।
जनपद पुलिस को चुस्त-दुरुस्त, अनुशासित और तकनीकी रूप से सक्षम बनाए रखने के उद्देश्य से SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले के सभी थानों में एक साथ परेड एवं अनुरूप शस्त्र संचालन का प्रशिक्षण कराया गया।
इस विशेष पहल का उद्देश्य पुलिस जवानों में एकता, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस और स्मार्ट पुलिसिंग को और अधिक सुदृढ़ करना है। प्रत्येक मंगलवार को नियमित रूप से आयोजित की जा रही परेड को पुलिस प्रशिक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस लाइन एवं नैनीताल सर्किल के भीमताल, बेतालघाट, मल्लीताल एवं तल्लीताल थानों में जवानों ने पूरे जोश के साथ परेड की तथा अनुरूप शस्त्र संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
वहीं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के नेतृत्व में हल्द्वानी सर्किल के अंतर्गत कोतवाली हल्द्वानी, लालकुआं, रामनगर, मुखानी एवं काठगोदाम थानों में थाना प्रभारियों द्वारा मंगलवार की परेड आयोजित कर पुलिस कर्मियों को शस्त्र हैंडलिंग व सुरक्षित संचालन का अभ्यास कराया गया।
परेड के दौरान अधिकारियों ने जवानों को अनुशासन, सजगता, टीम भावना और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश देते हुए कहा कि एक फिट, प्रशिक्षित और सजग पुलिस बल ही सुरक्षित समाज की पहचान है।

