UCC के प्रचार-प्रसार हेतु पी.एम. राजकीय इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
हल्द्वानी
समान नागरिक संहिता (UCC) के प्रचार-प्रसार, दिनांक 10 मार्च 2010 से वर्तमान तक संपन्न विवाहों के पंजीकरण तथा UCC के विभिन्न प्राविधानों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिनांक 23 दिसंबर 2025 को पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में जनपद स्तरीय साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकासखंडों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला, वाद-विवाद, निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में इशिता आर्या ने प्रथम स्थान,हिमानी सुयाल ने द्वितीय स्थान एवं तनुज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबन्ध प्रतियोगिता में मानसी आर्या प्रथम, प्रिया गुप्ता द्वितीय रेखा राउली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
वाद- विवाद में मनसा नैनवाल ने प्रथम,मानसी शाह द्वितीय हिमांशी बढ़ानी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, बबीता रौतेला द्वितीय, कविता बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी द्वारा समान नागरिक संहिता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह द्वारा सराहा गया।
अपने संबोधन में मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल ने सर्वप्रथम संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया एवं बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों एवं समाज में समान नागरिक संहिता के विधिक, सामाजिक एवं संवैधानिक महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भूपेंद्र चौधरी, आशुतोष शाह, अभिलाषा कीर्ति मीनाक्षी कीर्ति अमर सिंह बिष्ट अमर चौधरी राकेश लाल वर्मा उपस्थित रहे।

