रुद्रपुर। सिडकुल ढाल से लगे क्षेत्रों—ट्रांजिट कैंप, जगतपुरा, मुखर्जीनगर, अटरिया मंदिर मोड़ और आवास विकास—में शनिवार को अचानक आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और दम घुटने जैसी शिकायतें सामने आईं। स्थिति बिगड़ते देख कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक शिव अरोरा तुरंत सिडकुल ढाल पहुंचे और मौके पर स्थिति का जायजा लिया। जांच में सामने आया कि सिडकुल ढाल के पास लगे कूड़े के ढेर में आग लगने से जहरीला धुआं फैला, जिससे आसपास की आबादी प्रभावित हुई।
विधायक शिव अरोरा ने तत्काल एसडीएम/आरएम सिडकुल मनीष बिष्ट से दूरभाष पर वार्ता कर पूरी घटना से अवगत कराया और तहसील प्रशासन को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कूड़े के ढेर में आग लगने से लोगों को उल्टी, आंखों में जलन और सांस की समस्या हुई, जो अत्यंत गंभीर विषय है। सिडकुल ढाल से सटी कई कॉलोनियों में हजारों परिवार रहते हैं, ऐसे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक ने आरएम सिडकुल मनीष बिष्ट और एमएनए शिप्रा जोशी को निर्देश दिए कि आबादी के पास कूड़े के ढेर न लगाए जाएं और इसका स्थायी, योजनाबद्ध समाधान किया जाए। उन्होंने आशंका जताई कि औद्योगिक कचरे में केमिकल पदार्थ भी हो सकते हैं, जिससे इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी इशांत कटारिया से भी वार्ता की। उनके सामने फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया।
विधायक शिव अरोरा ने कहा, “हमारे लिए हजारों परिवारों की सुरक्षा सर्वोपरि है। कूड़े के निस्तारण का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”
इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मुखर्जी नगर राधेश शर्मा, बलवीर, दिवान जायसवाल, दिनेश, राकेश, विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

