नववर्ष जश्न में सख्ती: ड्रिंक एंड ड्राइव पर पुलिस का शिकंजा, 40 आरोपी हिरासत में
नए साल के जश्न के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई की। देहरादून शहर में रात एक बजे तक चलाए गए विशेष ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान में नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार कर हवालात भेजा गया, जबकि उनके वाहनों को सीज कर दिया गया।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई।
परिवहन विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी में संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ओवरस्पीडिंग के 227 मामलों में चालान किए गए, जबकि 25 चालक नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए, जिन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया।
आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 830 वाहनों की जांच की गई। नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।
उधर, नववर्ष और पार्टियों को लेकर आबकारी विभाग ने प्रदेशभर में कुल 208 एक दिवसीय (वन-डे) बार लाइसेंस जारी किए। इनमें सबसे अधिक 92 लाइसेंस नैनीताल में जारी हुए। इसके अलावा देहरादून में 61, हरिद्वार में 17, टिहरी में 15, अल्मोड़ा में 11, पौड़ी में 8 और उधम सिंह नगर में 4 लाइसेंस दिए गए।
आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने स्पष्ट किया कि सभी लाइसेंसधारकों को नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। अवैध रूप से शराब परोसने पर अर्थदंड के साथ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

