पुलिस का नशे पर करारा प्रहार, 03 तस्कर गिरफ्तार
वनभूलपुरा से 86 नशीले इंजेक्शन, चोरगलिया से अवैध शराब बरामद
हल्द्वानी जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर चलाए गए अभियान में पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में नशीले इंजेक्शन और अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई एसपी हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल एवं सीओ हल्द्वानी श्री अमित सैनी के पर्यवेक्षण में की गई।कोतवाली वनभूलपुरा : 86 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश फर्त्याल एवं एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में वनभूलपुरा पुलिस व एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान
समीर उर्फ चिकना पुत्र जाहिद हुसैन, निवासी इन्द्रानगर, मोहम्मदी मस्जिद के पास, थाना वनभूलपुरा, उम्र 30 वर्ष को 86 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना वनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 274/25, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पुलिस टीम :
- उ0नि0 मोनी टम्टा
- का0 दिलशाद अहमद
- का0 मो. यासीन
- का0 भूपेन्द्र जेष्टा (एसओजी)
- का0 संतोष बिष्ट (एसओजी)
- थाना चोरगलिया
- अवैध कच्ची शराब के दो मामलों में कार्रवाई
मामला–1 :
चेकिंग के दौरान मातादीन पुत्र जय सिंह, निवासी गोंडा, थाना पटियाली, जिला कासगंज (उ.प्र.), उम्र 45 वर्ष को 56 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम :
- हेड कांस्टेबल मनजीत सिंह
- कांस्टेबल राजेश सिंह
- महिला कांस्टेबल मीरा सिंह
मामला–2 :
इसी क्रम में वीरेंद्र सिंह राणा पुत्र भगवत सिंह राणा, निवासी सुनार धड़ा, थाना चोरगलिया, उम्र 33 वर्ष को 40 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम :
- हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार
- कांस्टेबल मोहम्मद नाजिर
- कांस्टेबल अंकुश चन्याल
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और किसी भी स्तर पर तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

